Post by relatedRelated post
स्टैंडिंग कमेटी ने लगायी मुहर, दो अक्तूबर को ओडीएफ होगा शहर
धनबाद. नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. 2 अक्तूबर को ओडीएफ करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. शौचालय के 19 हजार फर्जी लाभुकों का नाम काटा गया, जिस पर स्टैंडिंग कमेटी ने मुहर लगा दी. वैसे लाभुक जो शौचालय से वंचित रह गये हैं, उन्हें अगले दो माह में माइक्रो सर्वे कर उनका शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा वार्ड में निर्मित सभी शौचालय का नंबरिंग व पानी कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया. सुलभ व सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने के लिए गरीब एवं जरूरतमंद को नि:शुल्क सुविधा के लिए कार्ड बनाकर देेने का निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि 62 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य था. इनमें 19 हजार लाभुक का नाम काटा गया. वैसे लाभुक का नाम काटा गया जिनका एड्रेस नहीं था या एक ही परिवार के चार पांच आवेदन थे. माइक्रो सर्वे कर दो माह के अंदर छुटे हुए लाभुक का शौचालय बना लिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में उप महापौर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पार्षद अशोक पाल, निर्मल मुखर्जी, प्रियरंजन, शिव कुमार यादव, निरंजन कुमार, साहेब राम हेंब्रम, उलासो देवी, मौसमी कुमारी, विनायक गुप्ता आदि थे.