Post by relatedRelated post
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 200 रुपये के नोट शुक्रवार से प्रचलन में आ जाएंगे. महात्मा गांधी (नवीन) सीरीज वाले 200 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और ये शुरुआत में आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे.
हल्के पीले रंग का होगा नोट
इस नोट के पिछले हिस्से में सांची के स्तूप का रूपांकन होगा और यह हल्के पीले रंग का होगा. इसका उद्देश्य कम मूल्य के नोटों के प्रचलन को बढ़ाना है.
नोटों की जालसाजी रोकने को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा
आरबीआई का कहना है कि नए मूल्य के नोट को लेनदेन में आसानी, फटे-पुराने नोटों को बदलने, महंगाई व नोटों की जालसाजी रोकने को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है और इसकी डिजाइनिंग भी इन बातों को ध्यान में रखकर की गई है.
200 रुपये मूल्य के नोटों को जारी करना आवश्यक
आरबीआई ने कहा, 200 रुपये मूल्य के नोटों को जारी करना तार्किक रूप से आवश्यक है. इससे मौजूदा मुद्रा प्रणाली अधिक प्रभावी होगी.