रांची: झामुमो की ओर लोगों के बढ़ते रुझान से साफ लग रहा है कि 2019 में रिकॉर्ड वोट मिलेगा. अब तक पार्टी सिर्फ संताल परगना में ही बढ़त बनाती रही है पर अब छोटानागपुर में भी लोग पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो रहे हैं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कही. वे रविवार को नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर आयोजित दुर्गा सोरेन की 49वीं जयंती समारोह में बोल रहे थे.
बारिश के बावजूद समारोह में भीड़ को देखते हुए शिबू ने कहा कि आज लग रहा है कि पूरी रांची झामुमोमय हो गयी है. इससे पूर्व उन्होंने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. दुर्गा सोरेन स्मारक समिति की ओर से 21 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. काफी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की. समिति के संरक्षक पवन जेडिया, अध्यक्ष मंटु लाला, सचिव बीरू साहू, पप्पु सिंह, अंतु तिर्की, बिरीष मिंज, माइकल रूंडा,वर्शा गाडी, संटी तिर्की, सुनिता लिंडा, राजु कुजूर, निरंजन खलखो सहित अन्य मौजूद थे.
दुर्गा सोरेन की 49वीं जयंती मनायी
झामुमो बुद्धिजीवी माेर्चा रांची महानगर के तत्वावधान में भी स्व दुर्गा सोरेन की जयंती मनायी गयी. मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली गयी, जो केंद्रीय कार्यालय से निकल कर लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चाैक पहुंची. डॉ जावेद अहमद, डॉ हेमलाल मेहता, अंतु तिर्की, मुश्ताक आलम, रोशन कुमार, एजाज शाह, लालजी रमण, योगेंद्र राम, नेजाम भाई, साहेब खान, दीपांकर आदि उपस्थित थे.