Post by relatedRelated post
हजारीबाग मार्खम कॉलेजः टीचर ने छात्रा को लिखा प्रेम पत्र,
कमरे में बुलाया की अश्लील बातें, छात्रों ने टीचर को पीटा
शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक और विद्यार्थी के पाक रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना समाने आयी है. हजारीबाग के मार्खम कॉलेज में एक टीचर ने अपने छात्रा को प्रेम पत्र लिखा है. राजनीति शास्त्र के टीचर पवन सिंह ने इस शर्मनाक काम को अंजाम दिया है. दो पन्ने के इस प्रेम पत्र को छात्रा ने गंभीरता से लिया और विनोवाभावे के कुलपति से इसकी शिकायत की है.
टीचर ने अपने कमरे में बुलाया करने लगा बेतुकी बातें
वहीं, छात्रा ने यह भी दावा किया है कि टीचर पवन सिंह ने उसे अपने कमरे में बुलाया और पढ़ाई का बहाना करते हुए उससे बेतुकी बातें करने लगा. वहां से निकल कर छात्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ धरने पर बैठ गयी.
Share on:
WhatsApp