धनबाद. सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने गुरुवार को सड़क छाप मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया. उन्होंने संदिग्ध युवकों को अपनी हरकतों से बाज अाने की चेतावनी दी. दुकानदारों से कहा गया कि वह अड्डा न लगवायें. सिटी एसपी ने पुलिस बल के साथ बिग बाजार से लेकर सिटी सेंटर और महिला कॉलेज के आस-पास के इलाकों का मुआयना किया. महिला कॉलेज के पास एसपी ने लड़कों से कहा कि बेवजह जहां-तहां खड़ा नहीं रहें. महिला व युवतियों का सम्मान करें. किसी को बुरी नजर से नहीं देखें.
महिला कॉलेज : अपराह्न ढाई बजे के लगभग लुबी सर्कुलर रोड में महिला कॉलेज के पास खड़े युवकों से जब सिटी एसपी पूछताछ करने लगे तो वे तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. प्राय: लड़कों का यही कहना था कि वह अपनी बहन का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जांच में यह बात गलत निकलती. बाइक लगाये खड़े एक युवक को अपने पापा को फोन लगाने को कहा गया. मोबाइल पर जो नाम उभरा वह पप्पू था. एसपी ने पूछा कि पप्पू कौन है? पापा को पप्पू बोलते हो क्या? अंतत: युवक को अपने पिता को फोन लगाना पड़ा और एसपी ने उन्हें उनके बेटे की करतूतों के बारे में बताया. एक युवक ने तो बहन की जगह किसी दोस्त को फोन लगा एसपी को भरमाने की कोशिश की. उसका कहना था कि वह महिला कॉलेज गेट के बाहर अपनी बहन का इंतजार कर रहा है. एसपी ने फटकार लगायी. कइयों की बाइक की हवा पुलिस वालों ने खोल दी. एसपी ने मौके पर तैनात पुलिस जवानों से कहा कि कॉलेज के अास-पास किसी तरह के वाहनों की पार्किंग नहीं करायें. युवकों की अड्डेबाजी नहीं होने दें. अगर कोई ठेला व खोमचावाला अड्डाबाजी कराता है तो कार्रवाई करें.
बिग बाजार
सिटी एसपी बिग बाजार के समीप पहुंचे. वहां बेवजह बाइक लगाकर खड़े युवकों से पूछताछ की. युवकों को फटकार लगायी गयी. क्यों खड़े हो, पिताजी का क्या नाम है? पिता का मोबाइल नंबर बताओ आदि. एसपी ने कई नाबालिग लड़कों को भी बाइक चलाते पकड़ा. सभी की काउसलिंग की गयी. सभी के पिता को फोन कर थाना बुलाया गया.
सिटी सेंटर
सिटी सेंटर के समीप आधा दर्जन से अधिक नाबालिग बाइक चलाते पकड़े गये. उन्होंने हेलमेट भी नहीं लगाया था. शर्ट की बटन खोल चेन दिखा रहे थे. एसपी ने शर्ट की बटन लगवायी. बाइक नहीं चलाने को कहा. कइयों के अभिभावकों को भी फोन किया गया.
बैंक भी पहुंचे
सिटी एसपी माधुरी पैलेस स्थित एसबीआइ की सिटी शाखा भी पहुंचे. उन्होंने बैंक की सुरक्षा का जायजा लिया. बैंक की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. देवघर में लूट की घटना के बाद जिले में पुलिस बैकों की सुरक्षा को लेकर लगातार सक्रिय है.
महिला सुरक्षा व सुचारु ट्रैफिक यातायात को लेकर शहर में खुद भ्रमण पर निकले थे. बच्चों की काउंसलिंग की गयी. दुकानदारों को अड्डेबाजी नहीं कराने को कहा गया. बैंकों की सुरक्षा भी देखी. लगातार किसी न किसी बैंक की सुरक्षा का खुद जायजा लेंगे.
पीयूष पांडेय, सिटी एसपी, धनबाद