धनबाद नगर निगम ने बरटांड़ में चलाया जागरूकता अभियान, अगले सप्ताह से शुरू होगी छापामारी
नगर निगम ने रविवार को पॉलिथीन मुक्त कार्यक्रम के तहत बरटांड़ में जागरूकता अभियान चलाया. धनबाद की जनता से पॉलिथीन की जगह जूट, कपड़ा व कागज के थैले का उपयोग करने की अपील की. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि अपने घर से पॉलिथीन मुक्त अभियान का श्रीगणेश करें. शहर अपने आप पॉलिथीन मुक्त हो जायेगा. पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है. पॉलिथीन को जला कर लोग सोचते हैं कि इससे मुक्ति मिल गयी, लेकिन इसके दुष्परिणाम से लोग अनभिज्ञ हैं. पॉलिथीन के धुएं से दमा, टीवी आदि नाना प्रकार की बीमारियां होती हैं. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि 50 माइक्रोन से नीचे के पॉलिथीन के उपयोग पर सरकार ने बैन लगा दिया है. नगर निगम ने पॉलिथीन मुक्त धनबाद बनाने का संकल्प लिया है. जागरूकता कार्यक्रम के बाद बरटांड़ की सभी दुकानों में स्टिकर चिपकाया गया. मौके पर बरटांड़ चेंबर अध्यक्ष मधुरेंद्र सिंह, सचिव राज सिन्हा आदि थे.
हाथ में पॉलिथीन तो 50 रुपया जुर्माना
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग पर जुर्माना का प्रावधान है. प्रथम चरण में जागरूकता अभियान चलाया गया है. अगले सप्ताह से छापामारी शुरू की जायेगी. हाथ में पॉलिथीन लेकर चलने पर पचास रुपया जुर्माना व दुकानदारों के पास पॉलिथीन पाये जाने पर पांच सौ रुपया जुर्माना वसूला जायेगा. कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
रोज चार से पांच टन पॉलीथिन का उपयोग
एक सर्वे के मुताबिक प्रत्येक दिन लगभग दस लाख पॉलिथीन बैग का उपयोग लोग करते हैं. निगम क्षेत्र में 543 मिट्रिक टन कचरा प्रतिदिन उठता है. इसमें 20 से 25 प्रतिशत कचरा पॉलिथीन होता है. पॉलिथीन की प्रोसेसिंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. रैक पीकर्स कचरा से मात्र एक प्रतिशत ही पॉलीथिन उठा पाते हैं. शेष पॉलिथीन पर्यावरण को दूषित कर रहा है.
पॉलिथीन से रोड बनायेगा निगम
नगर निगम पॉलिथीन से रोड बनायेगा. प्रथम चरण में वार्ड नंबर 20, 27 व कतरास के एक वार्ड का चयन किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि चास में भी पॉलिथीन से रोड बनाया गया है. जिस एजेंसी ने चास में पॉलिथीन का रोड बनायी है, उसी एजेंसी को यहां काम दिया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आनेवाले समय में दो से तीन सड़क पॉलिथीन व बिटूमिन से तैयार की जायेगी. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे और भी सड़कों को लिया जायेगा.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more