Post by relatedRelated post
जिदंगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन की सेवाएं अक्तूबर माह से शुरू हो जायेगी. जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन शवों को सम्मान घर पहुंचाने की सेवा शुरू कर रही है. संस्था इस सेवा के लिए कोई पैसे नहीं लेगी, एंबुलेंस सेवा निशुल्क प्रदान की जायेगी. साथ ही परिजनों की सुविधा के लिये पानी की बोतल, सफेद चादर और फोन की सुविधा दी जायेगी.
रिम्स में खड़ा रहेगा एंबुलेंस
जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन का यह एंबुलेंस रिम्स में खड़ा रहेगा. पहले चरण में संस्था दो से तीन एंबुलेंस दे रही है. इसके बाद रिम्स में व्हील चेयर की सेवा भी संस्था शुरू करेगी. इस व्हील चेयर से मरीजों को इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया जायेगा. इसके पश्चात संस्था की योजना राजधानी में मोबाइल बैटरी मिनी एंबुलेंस सेवा शुरू करने की है, जिससे बीमार लोगों को घरों से अस्पताल पहुंचाया जायेगा.
Share on:
WhatsApp