शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, बुधवार को भी जहरीली शराब पीने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 15 हो गई है. जब शराब की जांच की गई तो ये बात सामने आई कि डोरंडा में मिली शराब में शराब माफियाओं ने इथाइल अल्कोहल के बदले मिथाईल अल्कोहल मिला दिया था. मिथाइल अल्कोहल मिलाने के कारण ही शराब जानलेवा हो गया, जिस कारण 15 लोगों की जान चली गई, वहीं अभी भी कई लोग रिम्स व शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती है.
झारखंड अार्म्ड पुलिस (जैप) के दो जवान संदेहास्पद स्थिति में मिली लाश, जहरीली शराब पीने का संदेह
अन्य जिलों में भेजा गया, नकली शराब शराब
माफियाओं द्वारा जहरीली शराब रांची के अलावा अन्य जिलों में भी भेजा गया है. रांची में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद विभिन्न जिलों में उत्पाद विभाग और पुलिस की छापेमारी तेज हो गई हैं. रामगढ़ में छापेमारी के दौरान 162 लीटर और चक्रधरपुर में 12 बोतल नकली शराब जब्त किया गया है. यह नकली शराब भी डोरंडा से ही लिया गया है. जब्त शराब का सैंपल जांच के लिए रांची के फोरेसिंक लेबोरेटरी भेजा गया है.
अज्ञात स्थान से शराब नहीं खरीदने की अपील
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक व बोकारो पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि लोग किसी अंजान जगह से शराब की खरीदारी ना करें, क्योंकि शराब जहरीली हो सकती हैं. साथ ही ये भी कहा है कि अज्ञात स्थान पर हो रही शराब बिक्री के बारे में अगर किसी के पास किसी तरह की सुचना हो तो वो जल्द से जल्द पुलिस को इसकी सुचना दें.