थमने का नाम नहीं ले रही रेल दुर्घटना,
हावड़ा-जबलपुर शक्तिकुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पास पटरी से उतरे, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं. रेलवे प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टी की है. रेल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद रेल की पटरी टूटने से दुर्घटना हुई है. दुर्घटना की वजह से यात्री काफि ज्यादा डरे हुए हैं. फिलहाल दुर्घटना में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. इस दुर्घटना से रेलवे प्रभावित हुई है. वहीं यह दुर्घटना इस महीने की पहली रेल दुर्घटना है.
इससे पहले अगस्त महीने में कई रेल दुर्घटना हुई जिसमें कई लोगों की जाने भी गई. लगातार सरकार की ओर से रेल दुर्घटना को रोकने की कोशिश चल रही है लेकिन किसी भी तरह का परिणाम सामने नहीं आ रहा है. लगातार हो रही रेल दुर्घटना इस बात का सबूत है.
मुंबई: बेपटरी हुए लोकल ट्रेन के चार डिब्बे, तीन लोग घायल
रेल दुर्घटना को देखते हुए पुर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफा की भी पेशकश कर दी थी लेकिन पीएम मोदी ने उन्हे रुकने को कहा था. जिसके बाद मोदी के हुए तीसरे मंत्रीमंडल के विस्तार में पीयुष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया.
वहीं सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री बनाया गया. बता दें कि पीयुष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद यह पहली रेल दुर्घटना है.