नयी दिल्लीः भारतीय दूरसंचार कंपनियों को मात देने के लिए रिलायंस जियो के धमाकों के बाद इस बाजार में छिड़ी आॅफरों की जंग में अब वोडाफोन ने मोबाइल उपभोक्ताआें को लुभाने के लिए एक नया आॅफर पेश किया है. इसके तहत वोडाफोन ने मोबाइल उपभोक्ताआें को 7 रुपये का सुपर आवर पैक का आॅफर दिया है. इसमें एक घंटे के लिए अनलिमिटेड वोडाफोन से वोडाफोन कॉल करने की सुविधा मिलेगी. इससे पहले वोडाफोन ने 21 रुपये का सुपर आवर पैक निकाला था. इसमें 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3G/4G इंटरनेट की सुविधा मिलती है.
इसके अलावा, वोडाफोन का 18 रुपये का सुपर डे पैक है. इसकी वैधता एक दिन की है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100MB 3G/4G डेटा मिलता है. वोडाफोन के 52 रुपये के रिचार्ज में सात दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 250MB डेटा भी मिलता है.
प्लान को ऐसे करें एक्टिवेट
वोडाफोन के सुपर आवर प्लान को एक्टिवेट करने के लिए वोडाफोन एप पर जाना होगा. एप में आपको सुपर आवर का विकल्प दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. यहां पर आपको सभी सुपर आवर प्लान की लिस्ट मिलेगी, जिसमें से आप अपनी पंसद का प्लान चुन सकते हैं. यहां पर आपको कंपनी का 7 रुपये का सुपर आवर प्लान तो मिलेगा ही, इसके अलावा कंपनी की तरफ से जारी किये गये बाकी प्लान भी मिलेंगे.
बिना एप के भी कर सकते हैं एक्टिवेट
अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी आप कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको वोडाफोन एप की जरूरत नहीं होगी. कोड से इसे एक्टिवेट करने के लिए अपने फोन से *444# डायल करना होगा और वहां से प्लान चुनना होगा.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more