दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले कर सतर्कता
उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि दुर्गा पूजा समितियों को पहले से तय विसर्जन तिथि एवं रूट को हर हाल में मानना होगा. इससे किसी तरह का समझौता नहीं होगा.
डीसी ने शनिवार को यहां कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जगह-जगह सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. सभी थानों को अलर्ट किया गया है. तैनात दंडाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ पहले से तय विसर्जन रूट व तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं करने को कहा गया है. इस पर सख्ती से पेश आने को कहा गया है. साथ ही किसी भी पूजा पंडाल में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है. ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी.
हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखें : सीएस
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा तथा डीजीपी डीके पांडेय ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के लिए जिला स्तर पर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. वीसी में डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे ने धनबाद जिले की तैयारियों के बारे में बताया. कहा कि अधिकांश पूजा समितियां यहां 30 सितंबर को ही प्रतिमा विसर्जन करेगी. जो बचेगी वहां दो अक्तूबर को विसर्जन कराया जायेगा. मुहर्रम अखाड़ा जुलूस को ले कर भी तैयारियां की गयी है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वीसी में सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसडीएम राकेश कुमार के अलावा सभी डीएसपी भी मौजूद थे. सीएस ने त्योहारों के दौरान हर हाल में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को कहा है