सफलता के शिखर पर पहुंचे विराट, वनडे करियर का 30 शतक किया पूरा
भारतीय कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में भी जारी रहा. इस मैच में भारत को जीत के लिए 239 रन का आसान लक्ष्य मिला था और कप्तान विराट ने अपनी कप्तानी पारी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई साथ ही श्रीलंका की धरती पर अपनी कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया.
रिकी पॉन्टिंग की बराबरी
इस शतक के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर ली. रिकी पॉन्टिंग के नाम भी 30 वनडे शतक थे लेकिन इसके लिए उन्होंने 349 पारियां खेली, जबकि विराट कोहली ने उनसे 163 पारी पहले ही ये कारनामा कर दिखाया. अब विराट कोहली शतक के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम वनडे में 49 शतक हैं.
107 गेंदों पर पूरा किया शतक
विराट कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. शतक के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.45 का रहा. विराट ने मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए इस मैच में 99 रन की साझेदारी की. विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की. इस मैच में विराट 110 रन बनाकर नाबाद रहे।
2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट
विराट कोहली ने अपनी 30वीं शतकीय पारी के दौरान कई और रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. विराट कोहली 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो पहले ही बन गए थे लेकिन आखिरी वनडे के दौरान उन्होंने अपने एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन भी पूरे कर लिए. विराट ने इस साल सिर्फ 18 मैच खेले हैं और उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बना डाले हैं. इस साल विराट कोहली 4 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं.
बाइलेट्रल सीरीज के बादशाह बने विराट
विराट कोहली ने अपने करियर में 5वीं बार किसी बाइलेट्रल सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. विराट ने राहुल द्रविड़, क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा को पछाड़ा जिन्होंने 4 बार किसी बाइलेट्रल सीरीज में 400 रन बनाए हैं.