Post by relatedRelated post
पीके राय कॉलेज धनबाद में इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में नामांकन की तिथि बढ़ा कर 28 अगस्त से नौ सितंबर तक कर दी गयी है. जबकि पीजी में नामांन की अंतिम तिथि 28 अगस्त के बजाय 31 अगस्त की गयी है. यह नोटिस कॉलेज प्रबंधन ने जारी करके विभागों को भेज दिया है.
Share on:
WhatsApp