Post by relatedRelated post
केंदुआ: कुस्तौर के बीएनआर साइडिंग में बुधवार को झरिया के विधायक संजीव सिंह और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों के बीच फायरिंग हुई जिसमें दो लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ कोयले के वर्चस्व को लेकर हुई है. यहां कई राउंड गोली चली.
फायरिंग में घायल हुए लोगों के नाम मंटु और शफीक अंसारी हैं. बताया जा रहा है कि घटना दिन के करीब एक बजे की है. यहां ढुल्लू समर्थकों ने बंदी का एलान किया था. कार्यक्रम शांति से चल रहा था लेकिन अचानक यहां फायरिंग हो गयी.
ढुल्लू समर्थकों का आरोप है कि जिस वक्त फायरिंग हो रही थी वहां पुलिस मौजूद थी.
धनबाद डीएसपी (विधि व्यवस्था) नवल शर्मा और केंदुआडीह थानेदार संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. खबर है कि यहां बम भी फेंके गये हैं.
Share on:
WhatsApp