Post by relatedRelated post
भारत के विभिन्न बैंकों से हजारों करोड़ कर्ज लेकर भागे विजय माल्या को आज ईडी की टीम ने लंदन में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने माल्या की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में की है.
9 हजार करोड़ रूपये चंपत कर विदेश फरार हो गये
विभिन्न न्यूज चैनलों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार भारत में भगोड़ा घोषित विजय माल्या भारतीय बैंकों से करीब 9 हजार करोड़ रूपये चंपत कर विदेश फरार हो गये. बैंकों से ये पैसे माल्या ने कर्ज के रूप में लिये थे लेकिन आज तक नहीं चुकाये. इतना ही नहीं कर्ज चुकाने से बचने के लिए माल्या ने खुद को दिवालिया भी घोषित करा दिया. और लंदन जा कर बस गये.
माल्या को लंदन के कोर्ट में ही पेश किया जायेगा
लंदन में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गये माल्या को लंदन के कोर्ट में ही पेश किया जायेगा. बता दें कि यह दूसरी बार है, जब माल्या को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले लंदन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर उनकी गिरफ्तारी की गयी थी लेकिन उसी दिन तीन घंटे में ही वह जमानत दे कर रिहा हो गये थे. विजय माल्या वर्ष 2016 से ही लंदन में रह रहे हैं.