Post by relatedRelated post
वासेपुर विक्की हत्याकांड. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की घेराबंदी नाकाम, राजू व राज अब भी फरार
धनबाद. विक्की हत्याकांड के आरोपी उसके परिजन को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. गुरुवार को परिजन डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा से मिले और घटना की जानकारी दी. मृतक के बड़े भाई मो इरफान उर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त को उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसमें अमन खान, राज खान, जिशान, अफताब खान व राजू खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. राजू खान व राज खान को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. ये दोनों उसके बूढ़े पिता गफ्फार खान व पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं. अज्ञात लोगों से भी धमकी दिलवा रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन लोगों पर किये केस को नहीं उठाया तो उसके भाई की तरह पूरे परिवार को गोली मार देंगे. परिजन ने अपनी सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग डीएसपी से की है.
मोस्टवांटेड विक्की सहित तीन गिरफ्तार, पिस्टल-कट्टा जब्त