धनबाद: बाघमारा थाना में दलूडीह पंचायत की मुखिया सविता देवी समेत आठ लोगों पर शुक्रवार को विकास योजनाओं की राशि के घोटाले के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी. इनलोगों के खिलाफ विकास योजनाओं के 71 लाख 21 हजार 746 रुपये गबन करने का आरोप है. बाघमारा के प्रभारी बीडीओ अनंत कुमार ने सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला दर्ज कराया. उल्लेखनीय है कि बाघमारा के तत्कालीन बीडीओ गिरिजानंद किस्कू की घूस लेने के आरोप में हुई गिरफ्तारी के बाद डीसी ए दोड्डे ने प्रखंड की सभी 61 पंचायतों में चल रही विकास कार्यों की जांच करवायी . दलूडीह पंचायत में बड़े पैमाने पर सरकारी राशि के घपले का मामला सामने आया. जमीन पर कोई कार्य हुआ नहीं और राशि निकासी कर ले ली गयी. जांच टीमों की रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी श्री दोड्डे ने बाघमारा के प्रभारी बीडीओ अनंत कुमार को सभी दोषियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया.
जिनके खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर
मुखिया सविता देवी, पंचायत सचिव राधाबल्लभ सहाय, वर्तमान रोजगार सेवक अनिल कुमार, पूर्व रोजगार सेवक अमरेंद्र कुमार दूबे, सहायक अभियंता गुप्तेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता हराधन महतो, कनीय अभियंता पप्पू मंडल व मुखिया प्रतिनिधि, ठेकेदार तथा सप्लायर राजेश्वर प्रसाद मुंशी उर्फ राजेश मुंशी. बाघमारा थाना कांड संख्या 53/17 पर भादंवि धारा 467, 468, 469, 471, 472, 406, 420, 409, 419, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.