टुन्ना के बेटे पर हत्या का आरोप
धनबाद बैंक मोड़ थानांतर्गत वासेपुर आरा मोड़ के समीप मंगलवार की रात आठ बजे विक्की (22) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह गफ्फार होटल के मालिक अब्दुल गफ्फार का पुत्र था. गोली लगते ही आरा मोड़ में भगदड़ मच गयी. विक्की के भाई सोनू समेत आसपास के लोग विक्की को लेकर सेंट्रल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में गैंग्स विरोधी युवकों की टोली पहुंची हुई थी. पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही थी. सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी नवल शर्मा, बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान, सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की छानबीन की. वासेपुर में अतिरिक्त बल के साथ तीन-चार पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी है.
मामला प्रेम प्रसंग का
विक्की को गोली मारने का आरोप मरहूम टुन्ना खान के बेटे अमन खान (23) पर लगा है. तीन साल पहले टुन्ना की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. अमन व विक्की का प्रेम एक ही लड़की से चल रहा था. दोनों के बीच इस बात को लेकर मारपीट भी हुई थी. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा है कि लव ट्रेंगल के कारण युवक की हत्या की गयी है. पुलिस हत्या में शामिल युवकों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी. पीड़ित पक्ष के बयान का भी इंतजार किया जा रहा है.