धनबाद. पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम एमके अखौरी रविवार को पाथरडीह मोहन बाजार, सिंदरी हॉल्ट, सिंदरी टाउन स्टेशन, मार्शलिंग यार्ड, रखितपुर आदि का दौरा किया. वैगन लोडिंग में कमी आने पर रेलवे अधिकारियों को फटकार लगायी. साथ ही, कई दिशा-निर्देश दिये. पाथरडीह के बाद सिंदरी टाउन स्टेशन में एसीसी को जाने वाले लोड वैगन की क्षमता पर रेल अधिकारियों से वार्ता की. रेल लाइन में गड़बड़ी ठीक करने व मरम्मत पर जोर दिया. उसके बाद पाथरडीह रेलवे स्टेशन के समीप क्रू नियंत्रण कक्ष, सीवाइएम कार्यालय, रेस्ट रूम की विस्तार, सफाई, पानी की व्यवस्था, चहारदीवारी व कीचन रूम का निर्माण करने का आदेश दिया. ताकि रेलवे गार्ड, चालक आदि के पहुंचने पर उन्हें सही व्यवस्था मिल सके. डीआरएम श्री अखौरी ने सीनियर सेक्शन अभियंता कैरेज एवं वैगन प्रभारी एसडी ठाकुर, आरके महतो से मालगाड़ी लोडिंग में वैगन कटौती किये जाने पर पूछताछ की. इस पर उन्होंने डैमेज वैगन में कभी कभार कटौती किये जाने की बात स्वीकारी. वहीं एआरटी कार्यालय के निकट वैगन कैयर सेंटर के संबंध में बताया कि यहां शीघ्र ही सर्विसिंग का काम शुरू किया जायेगा. इससे माल लोडिंग की क्षमता बढ़ेगी. डीसी लाइन बंद होने के सवाल पर कहा कि डीसी लाइन बंद होने से बीसीसीएल की माल ढुलाई क्षमता में 17% की कमी आयी है. वहीं टीआरएस में 74000 पैसेंजर व नन पीआरएस टिकट में 12 लाख सवारी की कमी आयी है. डीआरएम श्री अखौरी ने कहा कि 2022 में लाल पुल के निकट हो रहे रेल पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाइन बिछायी जायेगी. इससे बीसीसीएल की लोडिंग क्षमता बढ़ेगी. भोजूडीह-पाथरडीह धनबाद हो कर सवारी गाड़ी चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ निरीक्षण टीम में वरीय डीएसटी अजीत कुमार, सीनियर डीइएन स्पेशल राजीव रंजन, सीनियर डीइइ दिनेश साव, सीनियर डीओएम संजय कुमार के अलावा पाथरडीह सीवाइएम एसके श्रीवास्तव, स्वास्थ्य निरीक्षण बीके साहू, आइओडब्ल्यू जवाहर लाल आदि थे.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more