उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को केरल में हैं. उन्होंने माकपा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ यहां मार्च किया. सीए योगी ने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
राजनीति से प्रेरित हिंसा का गवाह बन रहा केरल
आदित्यनाथ ने कि लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से केरल, जो ईश्वर की अपनी धरती है, राजनीति से प्रेरित हिंसा का गवाह बन रहा है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए हम लोगों को माकपा के खराब शासन के बारे में बताएंगे. इसके समर्थन में लोग बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल के कन्नूर जिले में स्थित मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के होम टाऊन से मंगलवार को जन रक्षा यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा राज्यभर में जाएगी और इसका समापन 17 अक्तूबर को तिरुवनंतपुरम में होगा.
जिहादी-लाल आतंक के खिलाफ सबको खड़ा होना है थीम
जन रक्षा यात्रा की थीम है जिहादी-लाल आतंक के खिलाफ सबको खड़ा होना चाहिए. शाह राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह कल कन्नूर में रैली में शामिल होंगे. भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर माकपा के कथित हमलों के खिलाफ सभी राज्यों की राजधानियों में पदयात्रा की घोषणा की. उन्होंने राज्य में राजनीतिक हिंसा को लेकर विजयन पर सवाल भी उठाया.
वर्ष 2001 से 120 भाजपा कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं
बता दें कि राज्य में वर्ष 2001 से 120 भाजपा कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं. इसमें से 84 तो अकेले कन्नूर में मारे गए हैं. भाजपा का आरोप है कि इनमें से 14 मुख्यमंत्री के होम टाऊन में पिछले साल उनके सत्ता में आने के बाद से मारे गए हैं.