Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
राजनीतिक से संन्यास ले चुके और जेडीयू से निकाले जा चुके पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी को आरजेडी चीफ लालू यादव ने पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है. शिवानंद तिवारी राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. राजद में आने से पहले शिवानंद तिवारी जदयू के महासचिव भी थे, लेकिन बाद में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है. शिवानंद तिवारी 1996 व 2000 के विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने. वहीं साल 2008 से 2014 तक राज्यसभा में सांसद रह चुके शिवानंद तिवारी लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं.
पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जेडीयू से निकाले गये थे
लोकसभा चुनाव 2014 के पहले शिवानंद तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण जेडीयू से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. इधर बिहार में जेडीयू और राजद का महागठबंधन टूटने से पहले शिवानंद तिवारी खुलकर लालू के समर्थन में उतर गए थे. उन्होंने नीतीश को खुली चेतावनी भी दी थी.