लालू की रैली में फायरिंग, राजद कार्यकर्ता गिरफ्तार
लालू यादव ने आज पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया है. इस रैली के जरिये गांधी मैदान में वपक्ष की एकजुटता रैली का आयोजन हो रहा है. रैली शुरु होने से पहले कुछ कार्यकर्ताओं ने हवाई फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जिन लोगों ने हवाई फायरिंग की है वो सभी आरजेडी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. लालू की इस ‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ रैली में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत देश की तमाम विपक्षी पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि रैली 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी. वहीं रैली में शामिल होने के लिए लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पहुंच चुके हैं.
कौन-कौन हो रहे शामिल
रैली में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और शरद यादव समेत विपक्ष के करीब 12 बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मायावती इसमें शामिल नहीं होंगे. उन्होने रैली से पहले ही बोल दिया था कि वो लोग रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे. लेकिन इस रैली में सोनिया गांधी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया जाएगा.
इधर पटना में सपा के कार्यकर्ता ढोल नगाड़ा के साथ अखिलेश यादव के स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है. दोपहर 12 बजे तक अखिलेश पटना पहुंचेंगे.
झारखंड से बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन भी पटना में आयोजित लालू की रैली में शिरकत करेंगे.
रैली के शुरु होते ही बिहार कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी भी पहुंचे.
लालू का ट्वीट, नीतीश और सुशील पर तंज
भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली के शुरु होने से पहले ही लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “गांधी मैदान पट चुका है, सड़कों पर लाखों लोग हैं, नीतीश कुमार पटना छोड़कर गया चला गए हैं. बता दें कि गठबंधन टूटने के बाद से लालू और नीतीश के बीच खट्टास आ गई है. साथ ही सृजन घोटाले को लेकर भी अक्सर लालू यादव नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए नजर आते हैं.
साथ ही लालू ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि,धन्यवाद बिहार की महान व न्यायप्रिय जनता.हमने तो सिर्फ़ 25 लाख लोग ही बुलाए थे. 25 लाख लोगों की भीड़ होने का अंदाजा किया जा रहा है. सुशील मोदी रैली में आकर गिनती कर लें
रैली में सुरक्षा के खास इन्तजाम
रैली की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार ने 5000 जवानों को तैनात किया है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल रखने के लिए भी एक हजार ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. लेकिन फिर भी रैली के कारण गांधी सेतू पर भीषण जाम लग चुका है जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यातायात भी बाधित हो चुका है.
गांधी मैदान के पास स्थित बिस्कोमान भवन समेत दूसरे बिल्डिंग पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही मैदान के आस पास सीसीटीवी कैमरों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है.
क्यों कर रहे लालू रैली
लालू यादव इस रैली के जरिये विपक्ष को एकजुट करना चाहते है. साथ ही 2019 होने वाले चुनाव से भाजपा को दूर रखना चाहते हैं. विपक्ष की एकजुटता रैली के शुरु होते ही दिखने लगा है. क्योंकि विपक्ष के बहुत से नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.
कब किया था रैली का ऐलान
लालू इस रैली का ऐलान तब किया था जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. कांग्रेस-आरजेडी और जेडीयू की सरकार थी. लेकिन महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश ने भाजपा का हाथ थाम लिया, और अब वो इस रैली में शामिल नहीं हो रहे हैं.