फरीदाबाद के बल्लभगढ़ हलके में नीमका गांव में रहने वाली एक महिला की उसके ससुराल वालों ने डंडो और फ्राई पैन से पिटाई की. पीड़िता की शादी 2012 में गुड़गांव के बनवारी गांव में रहने वाले धर्मेंद्र के साथ हुई थी.
शादी के एक साल तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन बेटी के पैदा होने पर पीड़िता को ससुराल में परेशान किया जाने लगा. पीड़िता की मानें तो उसके ससुराल में पति, उसका ससुर, सास, जेठ तथा जेठानी उसके साथ मारपीट किया करते थे और उसे घर से भी निकाल दिया करते थे.
पीड़िता ने कुछ समय बाद एक और लड़की को जन्म दिया तो ससुराल वाले ज्यादा तमतमा गए. इन सभी आरोपियों ने उसके साथ फ्राई पैन डंडों से मारपीट की तथा दोनों बच्चियों समेत घर के बाहर फेंक दिया.
महिला की मानें तो एक स्कूली वैन में लिफ्ट लेकर वह अपने मायके तक पहुंची. महिला ने बताया कि उसका ससुर भी उसके साथ छेड़छाड़ और बार-बार बलात्कार का प्रयास करता रहा. जब उसने इस मामले की शिकायत अपने पति को की तो उसने उसकी बात को अनसुना कर दिया. इसके अलावा दहेज में गाड़ी और नकदी की मांग किया करते थे.
पीड़िता की 5 वर्षीय मासूम बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके पापा, दादा, दादी, ताऊ और ताई उसकी मम्मी को मारते पीटते थे. वहीं पुलिस की मानें तो दो लड़कियों के जन्म के बाद भी लड़का पैदा ना करने पर विवाहिता पीड़िता को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. महिला को उपचार के लिए फरीदाबाद के बीके अस्पताल में दाखिल करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ तथा जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more