लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 5 सितंबर से मेट्रो दौड़ने लगेगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद छह सितंबर से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर के लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे. हालांकि शहर में अभी मेट्रो ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक केवल 8.5 किलोमीटर में चलेगी और मार्च 2018 में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक करीब 23 किलोमीटर दौड़ेगी.
लखनऊ मेट्रो की वेबसाइट www.lmrcl.com पर किराया, मेट्रो रूट, हेल्प लाइन और अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी गयी है. तीन सितंबर से मेट्रो में यात्रा करने के लिए गो स्मार्ट कार्ड बनने लगेगा, इसकी शुरुआती कीमत 200 रुपये होगी. जिसमें सौ रुपये का टॉप अप मिलेगा. किसी भी दो स्टेशनों के बीच यात्रा करने वालों को न्यूनतम 10 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं तीन किमी का सफर करने पर 15 रुपये का टिकट लेना होगा. इसके अलावा एक सिरे ट्रांसपोर्ट नगर से दूसरे सिरे चारबाग के बीच 8.5 किमी की दूरी के लिए अधिकतम 20 रुपये किराया तय किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पहले मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब वह नहीं आएंगे. एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा, मेट्रो का शुरू होना ऐतिहासिक पल है. यह सब जनता के सहयोग, सरकार के प्रयास व इंजीनियरों के कठिन मेहनत से संभव हुआ. देश में तीन साल के भीतर मेट्रो चलाने का रिकार्ड लखनऊ के नाम है. यह पूरे शहर के लिए गर्व की बात है.