धनबाद
लखनऊ रेल मंडल के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में केन बम मिलने के बाद धनबाद रेल मंडल में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर हाजीपुर मुख्यालय से आइजी द्वारा सभी डिवीजन को पत्र भेजा गया है और उन्हें विशेष सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. 15 अगस्त को लेकर कहीं नक्सली व आतंकी घटना न हो, उसे भी लेकर विशेष आदेश जारी किया गया है.
राजधानी सहित अन्य ट्रेन में निरीक्षण
लखनऊ घटना के बाद धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुबह से धनबाद स्टेशन पर आने जाने वाले एक एक यात्री पर आरपीएफ के जवान व पदाधिकारी विशेष नजर रखे हुए हैं. प्लेटफॉर्म, शौचालय, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम व अन्य खाली स्थानों का जांच की जा रही है, सुबह से डॉग स्क्वायड की टीम चारों तरफ तैनात कर दी गयी है. इस दौरान दर्जनों यात्रियों के सामानों की भी जांच की गयी और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. धनबाद स्टेशन पर आने वाली भावनगर आसनसोल एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी, सियालदह राजधानी, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, लुधियाना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में डॉग स्क्वायड की टीम और आरपीएफ के जवान एक साथ सवार हुए और एक-एक स्थान की जांच की. जांच का जिम्मा असिस्टेंट कमांडेट बीपी सिंह व धनबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा संभाले हुए थे. वहीं राजधानी की एसी बोगी में एक यात्री पर शक होने पर उसकी पूरी जांच की गयी. इस दौरान एसआइ निधि दीक्षित, चंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more