Post by relatedRelated post
म्यामां के रखाइन प्रांत से भाग रहे रोहिंग्या समुदाय के लोगों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. बच्चों सहित बड़ी संख्या में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर आ रही एक नौका के डूब गयी, जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गयी तथा बड़ी संख्या में लोग लापता हैं.
नाव पर करीब 100 लोग सवार थे
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के अधिकारी अब्दुल जलील के अनुसार हादसा रविवार रात करीब 10 बजे म्यामां और बांग्लादेश की सीमा को अलग करने वाली नाफ नदी में हुआ. नाव पर करीब 100 लोग सवार थे. पूरी रात चले अभियान के बाद 12 शव निकाले गये हैं. इनमें 10 बच्चे, एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष का शव है.
दो बच्चों सहित 13 रोहिंग्या सुरक्षित बचाये गये
नाव में करीब 40 वयस्क पुरुष थे. बाकी सभी बच्चे थे. बचाव अभियान में तटरक्षकों ने तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित 13 रोहिंग्याओं को सुरक्षित बचा लिया. यह घटना म्यामां की सीमा के पास है.