रेलवे होटल भ्रष्टाचार मामले में ED ने किया राबड़ी, तेजस्वी को तलब
यूपीए शासन के दौरान रेलवे के होटलों के आवंटन में भ्रष्टाचार के मामले में जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी को पेशी के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि तेजस्वी को 10 अक्तूबर को इस मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है, वहीं राबड़ी देवी को उसके एक दिन बाद 11 अक्तूबर को बुलाया गया है.
इडी ने पहले भी दो बार किया था तलब
राबड़ी और तेजस्वी को पहले भी निदेशालय ने दो बार तलब किया था, लेकिन माना जाता है कि उन्होंने पेशी के लिए और वक्त मांगा. यह मामला उस समय का है जब लालू यूपीएम सरकार में रेल मंत्री थे. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनके बयान दर्ज कर सकती है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ समय पहले लालू प्रसाद के परिवार और कुछ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
जुलाई में सीबीआई ने दर्ज की थी प्राथमिकी
निदेशालय ने इससे पहले इस मामले में यूपीए सरकार के दौरान मंत्री रहे पीसी गुप्ता की पत्नी समेत कुछ लोगों से पूछताछ की थी. उसने अपनी आपराधिक शिकायत शुरु करने के लिए इस संबंध में सीबीआई प्राथमिकी का संज्ञान लिया था. जुलाई में सीबीआई ने प्राथिमिकी दर्ज की थी और लालू एवं अन्य के खिलाफ तलाशियां चलायी थीं.
ईसीआईआर आरोपों के तहत होगी जांच
इडी के अधिकारियों ने बताया है कि निदेशालय आरोपियों द्वारा कथित रुप से मुखौटा कंपनियों के माध्यम से गलत तरीके से अर्जित धन की जांच करेगा. राबड़ी, तेजस्वी और अन्य की प्रवर्तन मामला ईसीआईआर में लगाये गये आरोपों के तहत जांच की जाएगी. गौरतलब है कि ईसीआईआर पुलिस प्राथमिकी की समतुल्य होती है.