राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की मुस्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. रेलवे टेंडर घोटाले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. सीबीआई लालू प्रसाद से 25 सितम्बर और तेजस्वी यादव से 26 सितम्बर को पूछताछ करेगी. ज्ञात हो कि रेलवे टेंडर घोटाले मामले में सीबीआइ ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए विगत 11 व 12 सितंबर को ही बुलाया था. लेकिन दोनों ने सीबीआइ से कुछ दिन की मोहलत मांगी थी. जिसे सीबीआई ने स्वीकार कर लिया था.
लालू के 12 ठिकानों पर हुई थी छापामारी
बता दें कि आइआरसीटीसी के दो होटलों की नीलामी में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले को लेकर सीबीआइ ने बीती 7 जुलाई को लालू प्रसाद समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस सिलसिले में उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. अब बरामद दस्तावेजों के आधार पर सीबीआइ लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पूछताछ करने जा रही है.
होटल लीज के बदले लिए तीन एकड़ जमीन
बताया जाता है कि रेलवे के दो होटलों को लालू प्रसाद के रेलमंत्री रहते विनय कोचर और विजय कोचर को 60 वर्षों की लीज पर दिया गया था. लेकिन इन दोनों होटलों की बंदोबस्ती में रेलवे के नियम-कानून को ताक पर रख दिया गया था. लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने कोचर बंधुओं को रांची व पुरी के होटल लीज पर देने के एवज में उनसे पटना के बेली रोड पर करीब तीन एकड़ जमीन हासिल की.