बड़ी खबर, बाघमारा बीडीअो 50 हजार व नावाडीह के बीडीअो 35 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
निगरानी के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को रिश्वतखोर नावाडीह प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण उरांव व चालक कलीम अंसारी की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. बीडीओ की ओर से अधिवक्ता एससी मल्लिक व चालक की ओर से शहनवाज ने बहस किया. अभियोजन से एपीपी पावल कोनगाड़ी ने जमानत का विरोध किया. अदालत ने उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर दी.
झारखंड प्रशासनिक सेवा के बीस अधिकारियों का तबादला
क्या है मामला : संतोष कुमार प्रखंड कार्यालय में कार्यरत है. वह 16 फरवरी 17 से 20 अप्रैल 17 तक बीमारी के कारण अनुपस्थित था. बीमारी अवधि के वेतन का भुगतान के लिए बीडीओ ने 40 हजार रुपये घूस मांगा था. एसीबी ने 19 सितंबर को 35 हजार रुपये घूस लेते आरोपीद्वय को पकड़ लिया.
बीएसएल नियुक्ति घोटाला में नहीं आया हाइकोर्ट का आदेश
बोकारो स्टील प्लांट में हुई नियुक्ति घोटाले मामले में सुनवाई शुक्रवार को सीबीआइ जज एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत हाइकोर्ट के आदेश की प्रतीक्षा कर रही है. इस केस के आरोपी एराज शेखरन, वीके श्रीवास्तव व जीवेश मिश्रा ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की हुई है. अब इस मामले में सुनवाई 17 नवंबर को होगी. विदित हो कि वर्ष 2007-08 एव 2008-09 में बीएसएल में अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से मिलीभगत कर तेरह लोगों की नियुक्ति फर्जी ढंग से कर दी थी. सीबीआइ ने गुप्त सूचना पर इस मामले का पर्दाफास किया. यह मामला आरसी 01/14 से संबंधित है.