कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय छेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. बता दें कि राहुल के दौरे से पहले मुहर्रम और दशहरे के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर दौरा 5 अक्टूबर के बाद रखने को कहा था. लेकिन सोमवार को प्रशासन ने राहुल गांधी को अमेठी दौरे को मंजूरी दे दी थी.
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, राहुल गांधी बुधवार दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से सड़क मार्ग के जरिए अमेठी पहुंचेंगे.
अपने दौरे के पहले दिन बुधवार को ही कठौरा गांव में चौपाल लगाएंगे और लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
शाम 4 बजे जामो के कपासी गांव में शिवप्रताप मिश्र के घर शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर रात मुंशीगंज गेस्ट हाउस में गुजरेंगे.
मुंशीगंज के गेस्ट हाउस में आम लोगों से मिलेंगे.
दोपहर 2 बजे वाया गौरीगंज होते हुए तिलोई के मोहनगंज पाकरगांव स्थित राजीव गांधी कॉलेज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम करेंगे.
शाम 4 बजे सलोन में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे.
रात में भोएमऊ गेस्ट हाउस में रुकेंगे.
अपने दौरे के आखिरी दिन भोएमऊ गेस्ट हाउस में आम लोगों से मिलेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारीi
गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पांचों सीटों में से एक भी सीट नहीं जीती थी. वहीं 2017 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस अमेठी और राय बरेली के सिवाय एक भी सीट उत्तर प्रदेश में नहीं जीत सकी थी. ऐसे में राहुल गांधी के इस दौरे को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.