झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट और जिलाध्यक्षों की बैठक में सोमवार को सर्वसम्मति से राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. राज्य के सभी प्रखंडों से पीसीसी डेलीगेट के अलावा जिलों के अध्यक्ष इस बैठक में शामिल थे.
प्रदेश अध्यक्ष चयन का जिम्मा सोनिया को
पीसीसी डेलीगेट और जिलाध्यक्षों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया. बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने इसका फैसला सर्वसम्मति से लिया. अब सोनिया गांधी तय करेंगी की झारखंड में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा.
अमित शाह के इस्तीफे की मांग
झारखंड कांग्रेस कमिटि के तत्वाधान में अमित शाह के पुत्र जय शाह के उपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के दो पदासीन न्यायाधीशों का कमीशन बनाने की मांग की गयी. साथ ही नेताओं ने अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की. इसको लेकर विरोध मार्च भी निकाला गया. प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के नेतृत्व में विरोध मार्च पार्टी मुख्यालय से होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक गया. विरोध मार्च में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल थे.
बैठक में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंधार के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह जैसे नेता शामिल थे. राहुल गांधी दीवाली के बाद विधिवत पार्टी की कमान संभालेंगे.