Post by relatedRelated post
झारखंड में रोजगार के नये द्वार खुलने वाले हैं. आने वाला नया साल झारखंड के युवाओं के लिए सौगात लेकर आने वाला है. राज्य में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 12 जनवरी को 25 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देगी. राष्ट्रीय युवा दिवस यानि 12 जनवरी को सरकार नियुक्ति पत्र बांटेगी.
राजबाला वर्मा ने रांची में आयोजित सेक्टर स्किल काउंसिल समिट में यह घोषणा की. सीएस ने यह भी बताया कि इसके लिए 31 स्किल सेक्टरों के सीईओ के साथ एमओयू हुआ है. झारखंड स्किल डेवेलपमेंट मिशन सोसाईटी के द्वारा इस समिट का आयोजन किया गया था. इस समिट में देश भर से स्किल सेक्टर काउंसिल के सीईओ ने भाग लिया. समिट की मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा थी.
Share on:
WhatsApp