Post by relatedRelated post
समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान ने कहा है कि राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और लाल किला जैसे स्मारकों को तोड़ा जाना चाहिये क्योंकि वे भी ताज महल की तरह ‘दासता का प्रतीक’ हैं.
सपा विधायक की टिप्पणी भाजपा विधायक संगीत सोम के भारत की विरासत में ताजमहल के स्थान पर सवाल उठाने के जवाब में कल रात आई. सोम ने कहा था कि इतिहास से मुगल शासकों को हटाने के लिये इसे फिर से लिखा जाएगा.
खान ने मीडिया से कहा, मेरी हमेशा यह राय रही है कि दासता के सभी प्रतीकों को हटाया जाना चाहिये. क्यों सिर्फ ताजमहल को. क्यों न संसद, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार और लालकिला को भी हटाया जाए. ये सब दासता के प्रतीक हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा और सोम ताजमहल को भारत की धरोहर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं तो भाजपा विधायक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस स्मारक को ध्वस्त करने के लिये आगे आना चाहिये. उन्होंने अपनी बातों पर अमल नहीं करने के लिये भाजपा नेताओं की आलोचना की.