Post by relatedRelated post
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सजा को लेकर सबकी नजर कोर्ट पर टिकी थी. आज सोमवार को करीब 3.30 बजे CBI की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया. राम रहीम को 10 साल कैद की सजा दी गई. राम रहीम कोर्ट से रहम की अपील करते हुए रो पड़े.
इससे पहले दोनों पक्षों के वकीलों को 10-10 मिनट अपना पक्ष रखने को दिया गया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद CBI जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को सजा सुनाई. कयास लगाया जा रहा था कि डेरा प्रमुख को 10 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.
CBI ने 376 के तहत अधिकतम उम्रकैद की सजा की अपील की. जबकि बचाव पक्ष के वकील एस.के गर्ग ने अदालत से सजा में रियायत की अपील की. उन्होंने कोर्ट में कहा कि चूंकि राम रहीम समाजसेवी हैं और विकास के कार्य किये हैं, इसलिए सजा में कमी की जाये. ज्यादा उम्र हो जाने के कारण राम रहीम की तबियत भी ठीक नहीं रहती. इससे पहले सुरक्षा कारणों से CBI के जज सजा सुनाने के लिए हेलीकाप्टर से सीधा जेल परिसर पहुंचे थे.