Post by relatedRelated post
रामगढ़ बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र कपरफुटवा मैं शनिवार की सुबह पुलिस ने 10 केजी केन बम को बरामद किया . चाहरदीवारी के समीप बंद प्लास्टिक में बम व तार को रखा गया था. घटना की सूचना मिलने पर कुज्जू ओपी, घाटो, महुआडांड़ थाना के पुलिस अधिकारी के अलावे CRPF के जवान पहुंचे. पुलिस ने बम निरोधक दस्ता टीम के सहयोग से खोजी कुत्ता के जरिए बम को ढूंढ निकालने के साथ डिफ्यूज किया .उक्त स्थल पर दोबारा बम के मिलने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.
Share on:
WhatsApp