Post by relatedRelated post
ठाकरे ने गुरुवार को दावा किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर भारत लौटना चाहता है. वह इस संदर्भ में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृव वाली सरकार के संपर्क में है. ठाकरे ने बताया कि दाऊद की स्थिति ठीक महीं है, वह बहुत बीमार है और चल भी नहीं सकता है. वह भारत लौटना चाहता है और अपनी मातृभूमि पर आखिरी सांस लेना चाहता है.
जन्मभूमि पर बिताना चाहता है जीवन के आखिरी पल
ठाकरे ने अपने फेसबुक पेज के लांच के मौके पर मौजूद विशाल जनसमूह से कहा, ‘‘वह भारत लौटने के लिए सरकार के साथ सेटिंग में लगा हुआ है और यह संभव भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस मौके का राजनीतिक फायदा उठाते हुए कहेगी कि उसकी सरकार दाऊद इब्राहीम को भारत लाने में सफल रही है. पर असलियत में दाउद खुद भारत लौटना चाहता है और अपने जीवन के आखिरी पल अपनी जन्मभूमि पर बिताना चाहता है.