Post by relatedRelated post
राज कपूर के ‘RK स्टूडियो’ में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
मुंबई के मशहूर आरके स्टूडियो में शनिवार को भीषण आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. 1984 में मुंबई के चेम्बूर इलाके में बॉलीवुड के लेजेंड अभिनेता राज कपूर के नाम पर बनाए गए आर के स्टूडियो में शॉट सर्किट की वजह से भीषण आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग इतनी भयंकर थी कि स्टूडियो क आसपास करीब दो किलोमीटर तक वाहनों का आना-जान रोक दिया गया.
सुपर डांसर के सेट पर लगी आग
स्टूडियो में शूट हो रहे टीवी शो ‘सुपर डांसर’ के सेट पर यह आग लगी. बताया जा रहा है कि स्टूडियो में वायरिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान शॉट सर्किट से सबसे पहले पर्दों पर आग लगी और फिर धीरे-धीरे पूरा सेट आग की चपेट में आ गया. ‘सुपर डांसर’ का प्रेस कांफ्रेंस 18 सितम्बर को होने वाला था, जिसकी वजह से यहां जमकर तैयारियां चल रही थीं. आग लगने की सूचना मिलने पर कपूर परिवार भी मौके पर पहुंच गया. हालांकि सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.