टुंडी व मनियाडीह थाना में दर्ज केस का सीआइडी इंस्पेक्टर ने लिया प्रभार
नामजद अभियुक्तों की खोज में छापामारी
राज्य में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री के उद्भेदन संबंधी केस की जांच अब सीआइडी करेगी. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सीआइडी ने धनबाद व कोडरमा जिला में दर्ज संबंधित केस का प्रभार ग्रहण कर लिया है. जिला पुलिस से इन केसों की जांच का जिम्मा छिन गया है. धनबाद जिला के टुंडी व मनियाडीह थाना क्षेत्र में जून माह में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री पकड़ायी थी. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने की मशीन, रैपर, समेत अन्य सामान जब्त किये थे. मामले में मनियाडीह व टुंडी थाना में केस दर्ज किया गया था. सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर ने दोनों केस का प्रभार सोमवार को जिला पुलिस से लिया है. रांची से धनबाद पहुंचे इंस्पेक्टर अन्य अफसरों के साथ टुंडी थाना व एसएसपी अॉफिस पहुंचे थे. टुंडी थाना में दर्ज केस में संतोष मंडल व साइ मंडल दोनों अभियुक्त जमानत पर हैं. मनियाडीह थाना के केस में नौ नामजद हैं, जिनमें दो जमानत पर हैं. सीआइडी टीम ने नामजदों की खोज में छापामारी की, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. सीआइडी डोमचांच व तिलैया में बरामद करोड़ों की नकली शराब से संबंधित उत्पाद विभाग की केस भी जांच करेगी. सीआइडी अफसर ने उत्पाद विभाग से केस का प्रभार ले लिया है. धनबाद में सीआइडी टीम ने तीन अफसर आये थे. तीनों अफसर जिले में नकली व अवैध शराब के कारोबार की जानकारी ले गये हैं. संभवत: अवैध व नकली शराब की सूचना मिलने पर रांची से सीधे सीआइडी टीम आकर कार्रवाई कर सकती है
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more