Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
December 19, 2022
धनबाद : विशिंग वेल प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
जल्द होगी शिक्षकोंं की नियुक्ति : द्रोपदी मुर्मू
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने कहा है कि विश्व विद्यालय व कालेजों में शिक्षकोंं की कमी को जल्द दूर किया जायेगा. सभी जगह से रोस्टर अौर रिक्त पदों का ब्योरा मंगाया गया है. जेपीएससी को रोस्टर व रिक्त पदों की जानकारी दे दी गयी है. जल्द ही रिक्त पदों के विरुद्ध विज्ञापन जारी किया जायेग. राज्यपाल को विनोबा भावे विश्व विद्यालय के 25 वर्ष पूरा होने पर शनिवार को अायोजित सिल्वर जुबली वर्ष में बोल रही थी.
अस्थायी नियुक्ति का भी दिया है निर्देश
राज्यपाल ने कहा कि जेपीएससी के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पुरा होने में वक्त लगेगा. इस दौरान विश्वविद्यालयोंं व कालेजों में शिक्षकों की कमी न हो. इसका ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने सभी विश्वविद्यालय प्रशासन अौर कालेज प्रशासन को निर्देश दिया है कि नियुक्ति प्रक्रिया पुरी होने तक अस्थायी नियुक्ति की जाए. राज्यपाल ने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता अौर रोजगारोन्मुख शिक्षा देने की जरुरत है. ताकि वह स्वावलंंबी बने. खुद का रोजगार कर सकें. यह तभी संभव है जब शिक्षक इसकी कोशिश करेंगे.