महासचिव की कुरसी बना हॉट केक, 21 को होगा महासचिव पर फैसला, अशोक फिर बने खजांची
धनबाद. गहमागहमी के बीच गुरुवार को जिला चेंबर की आम सभा हुई. सर्वसम्मति से राजेश गुप्ता को अगले टर्म(2017-19) के लिए अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी. कोषाध्यक्ष पर चार दावेदार थे लेकिन सभी ने अशोक साव के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया. लिहाजा अशोक साव को अगले टर्म के लिए खजांची की बागडोर सौंपी गयी. हालांकि महासचिव की कुरसी हॉट केक बना रहा. महासचिव पद पर तीन दावेदार चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा व अजय नारायण के नाम आये. तीनों उम्मीदवारों के बीच लंबे समय तक मान मनोवल का दौर चला. लेकिन बात नहीं बनी. लिहाजा तीन उम्मीदवारों को 21 अगस्त शाम पांच बजे तक का समय दिया गया. 21 अगस्त तक फैसला नहीं होने पर बैलेट पेपर पर महासचिव की कुरसी का निर्णय होगा. आम सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संचालन अजय नारायण लाल ने किया. आम सभा में महासचिव चेतन गोयनका, कोषाध्यक्ष अशोक साव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठक्कर, पूर्व जिलाध्यक्ष मणि शंकर केसरी, वरीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, प्रमोद गोयल, दिनेश हेलीवाल, विकास कंधवे, विनोद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, दिलीप सुबुकी, आशीष वर्मा, बुबन राव, श्याम गुप्ता, राज सिन्हा, विकास झाझरिया, सहित 49 चेंबर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
…और शुरू हो गया हंगामा
आम सभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद नयी कार्यकारिणी की प्रक्रिया शुरू हुई. आम सभा ने पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठक्कर, पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर केसरी व सरायढ़ेला चेंबर अध्यक्ष शीवाशीष पांडेय को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया. तीनों पदाधिकारी की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगा गया. एकमात्र राजेश गुप्ता का प्रस्ताव आया. लिहाजा सर्वसम्मति से राजेश गुप्ता को अध्यक्ष चुन लिया गया. महासचिव पद पर के नाम का प्रस्ताव मांगा गया. चेतन गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा व अजय नारायण लाल का प्रस्ताव आया. कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव मांगा गया तो अशोक साव, दिलीप सुबुकी, उदय वर्मा व विनोद गुप्ता का नाम आया. महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए सभी पदाधिकारियों को आपसी सहमति के लिए कुछ समय दिया गया. कोषाध्यक्ष पद पर अशोक साव के पक्ष में दिलीप सुबुकी, उदय वर्मा व विनोद गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया. हालांकि महासचिव पर लगभग आधे घंटे तक का समय दिया गया लेकिन सहमति नहीं बनी. लिहाजा 21 अगस्त तक आपसी सहमति के लिए मौका दिया गया. 21 को स्पष्ट होगा कि आम सहमति से महासचिव का चयन होगा या बैलेट पेपर पर.
नीति व नैतिकता के आधार पर संगठन चले : राजीव
पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नीति व नैतिकता के आधार पर संगठन चलना चाहिए. इधर, जिला चेंबर की टीम दोनों बातों पर ध्यान नहीं दे रही है. श्री शर्मा ने कुछ उदाहरण भी प्रस्तुत किये. पिछले डेढ़ साल तक जिला चेंबर की टीम काफी सुस्त रही. हालांकि इधर छह माह में जिला चेंबर की टीम काफी सक्रिय रही है. लिहाजा पुरानी टीम को आगे मौका दिया जाना चाहिए.
उदय प्रताप उर्फ मामा जी को मिला सम्मान
जिला चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को पुराना बाजार चेंबर की ओर से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. जिला चेंबर के पदाधिकारियों ने भी उनकी कार्यों की प्रशंसा की. कहा कि चेंबर में उदय प्रताप सिंह उर्फ मामा जी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है. उनके मार्गदर्शन की आगे भी चेंबर की जरूरत है.
पुरानी टीम वापस आयेगी: राजेश
नवनिर्वाचित जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि पुरानी टीम ने अच्छा काम किया गया. टीम के बेहतर कार्य को देखते हुए सभी चेंबर ने आगे काम करने का मौका दिया है. महासचिव पद के लिए सहमति नहीं बनी है. संभवत: 20 तक स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. अगर चुनाव की संभावना हुई तो चेतन गोयनका के साथ पूरी टीम कैंपेनिंग करेगी. अगले सत्र में प्राथमिकता के तौर पर जिले के व्यवसायियों की सूची बनायी जायेगी. जिला चेंबर का स्थायी कार्यालय बनाने का प्रयास किया जायेगा. निष्क्रिय चेंबर को सक्रिय बनाने के लिए समिति बनायी जायेगी.
नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दी बधाई
नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष अशोक साव को डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जगनानी, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के सचिव विकास कंधवे, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष अाशीष वर्मा, रांगाटांड़ चेंबर सचिव श्याम गुप्ता आदि ने बधाई दी है.