Post by relatedRelated post
पेशी के दौरान आज कोर्ट रूम में ही राजा पीटर बेहोश हो गये. राजा पीटर के बेहोश होते ही कोर्ट रूम में अफरातफरी मच गयी. आनन फानन में डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गयी. जो राजा पीटर का इलाज कर रही है. इस सबंध में फिलहाल और जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इससे पहले गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को लेकर एनआईए की टीम शुक्रवार को तमाड़ पहुंची. एनआईए की टीम राजा पीटर के तमाड़ स्थित घर की जांच करने गयी है. विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के सलसिले में एनआईए की टीम लगातार पीटर के आवास में छानबीन कर रही है.
बता दें कि हत्याकांड की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व मंत्री राजा पीटर को गिरफ्तार किया था. राजा पीटर की गिरफ्तारी आठ अक्टूबर की देर रात तमाड़ से हुई थी.
Share on:
WhatsApp