Post by relatedRelated post
रांची – झारखंड कैबिनेट की बैठक। कुल 17 प्रस्ताव पारित।
सदर अस्पताल के लिए कुल 307.92 करोड़ पारित।
परिवहन विभाग के लिए नया हैलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए क्रय समिति का गठन किया गया।
जान वितरण प्रणाली के दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाला कमीशन सीधे उनके खाते में जाएगी।
वाणिज्यकर न्याययुक्त के अध्यक्ष पद पर वसंत कुमार गोस्वामी को बनाया गया।
GST नियमावली के 144, 96, 119 में संशोधन किया गया।
ग्रामीण बस सेवा के नियमावली में संशोधन किया गया है। परमिट का शुल्क 1 रुपया लगेगा।
कर्मचारी चयन आयोग के तहत 10वी के स्तर पर होने वाली परीक्षा एक चरण में और स्नातक स्तर को दो चरण में होगी।
वाणिज्यकर विभाग के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 88 पद सृजित।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के गठन को स्वीकृति।
निगरानी के क्षेत्राधिकार को पुनर्गठित किया गया।
परिवहन विभाग के लिए नया हैलीकॉप्टर लीज पर लेने के लिए क्रय समिति का गठन किया गया।
झारखण्ड पुलिस के नियुक्ति नियमावली में संसोधन।
स्टेट कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम कमिटी के लिए प्रधान जिला जज के पद को मंजूरी
बैंक से ऋण लेने के लिए अब स्वेमसेवी संस्था को स्टाम्प ड्यूटी से मुक्त किया गया।