पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में एनआइ ने रविवार को धनबाद जिले के भौंरा ओपी के एएसआई शेषनाथ सिंह खरवार को गिरफ्तार किया है. शेषनाथ सिंह रमेश सिंह मुंडा का बॉडीगार्ड था. उसने ही नक्सलियों को रमेश सिंह मुंडा के मूवमेंट की खबर दी थी. इसके अलावा एनआईए की टीम ने रविवार को बुंडू और रांची में पूर्व मंत्री राजा पीटर के ठिकाने समेत चार जगहों पर छापामारी की. कई घंटे तक राजा पीटर के आवास पर एनआईए ने खोजबीन की. एनआईए की टीम सुबह बुंडू पहुंची और फिर वहां से सीधे तमाड़ स्थित राजा पीटर के आवास पहुंचे. काफी देर तक आवास पर छापामारी जारी रही. रेड की सूचना मिलने पर राजा पीटर के समर्थकों उनके आवास पहुंचे, लेकिन आवास के बाहर तैनात पुलिस जवान ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया. शाम तक एनआईए की टीम घर में छानबीन की.
कुंदन पाहन से भी पूछताछ कर चुकी है एनआईए
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या 2008 में नक्सलियों ने बुंडू में एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कर दी थी. हत्या का आरोप उस समय के कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन के दस्ते पर लगा था. हाल ही में कुंदन पाहन से एनआईए ने पूछताछ की थी. चर्चा यह है की कुंदन पाहन से पूछताछ में हत्याकांड से संबंधित कई राज खोले हैं और कहीं न कहीं इसके तार राजा पीटर से भी जुड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने अबतक पांच बार बुंडू पहुंचकर रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच की है.
एनआईए ने पहले राजा पीटर के करीबी दोस्त को पकड़ा
एनआईए की टीम ने रविवार की सुबह राजा पीटर के एक करीबी दोस्त सुनील सोनी को रायडीह स्थित उसके घर से दबोचा और फिर उसे साथ लेकर टीम तमाड़ और उसके बाद वापस राजा पीटर के बुंडू स्थित आवास पहुंची. पीटर के आवास में मां दिवड़ी नाम का एक नर्सिंग होम भी चलता है. छापामारी के कारण एनआईए ने नर्सिंग होम में भी प्रवेश पर रोक लगा दिया. पुलिस ने मीडिया को भी छापामारी के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.