Post by relatedRelated post
रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनअाइए) ने नौ अक्टूबर को पूर्व मंत्री राजा पीटर को एनअाइए की विशेष अदालत में पेश किया. एनअाइए ने राजा पीटर को तमाड़ के विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्याकांड में रविवार की देर रात गिरफ्तार किया था. एनअाइए ने अदालत में राजा पीटर को रिमांड पर लेने के लिए अावेदन दिया. सुनवाई के बाद अदालत ने राजा पीटर को चार दिनों की रिमांड पर एनअाईए को देने की स्वकृति दी है. अब एनअाइए अगले चार दिनों तक राजा पीटर से पूछताछ करेगी.राजा पीटर को कोर्ट में पेश करने से पहले रांची समाहरणालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. जिसके बाद एनअाइए की टीम राजा पीटर को पुलिस कैदी वैन पर लेकर कोर्ट पहुंची थी.
एनआइए अाठ अक्टूबर को उक्त मामले में धनबाद जिले के भौंरा ओपी के एएसअाइ शेषनाथ सिंह खरवार को गिरफ्तार किया था. शेषनाथ बतौर कांस्टेबल रमेश सिंह मुंडा के बॉडीगार्ड थे.