बिहार डीजीपी को लिखा पत्र, बिहार झारखंड के थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज, आय से अधिक संपत्ति
धनबाद. धनबाद थाना अंतर्गत झाडूडीह निवासी देवेंद्र सिंह ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिख कर पुंज सिंह का निर्गत तीन हथियार लाइसेंस को रद्द करने का आग्रह किया है. इन दोनों के बीच पीछले कई सालों ने विवाद भी चल रहा है. पत्र के माध्यम से देवेंद्र सिंह ने बताया कि बालू माफिया पुंज कुमार सिंह अपने काले धन के बल पर भोजपुर जिले से तीन शस्त्र की अनुज्ञप्ति ले रखा है. तीनों शस्त्र विदेशी एनपी बोर पिस्टल, राइफल तथा पंप एक्शन बंदूक है. ये माफिया आये दिन बिहार तथा झारखंड के अनेक बालू घाटों पर मजदूरों एवं विरोध करने वालों पर फायरिंग कर दहशत फैलाते रहता है तथा ये इसी हथियार के बल पर बालू लदे नाव वालों से रंगदारी वसुली करता है तथा आये दिन अपना दबंगता कायम रखने के लिए अपने गांव में फायरिंग करते हैं. ये निडर माफिया पर्यावरण एवं खनन मानक को ताक पर रखकर अवैध बालू उत्खनन कर तथा जाली चलान द्वारा अरबों रुपये की राजस्व की क्षति पहुंचाने का काम किया है तथा अकूत काला धन अर्जित किया है. इस कारण इसका लाइसेंस रद्द किया जाये.
आधा दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज
देवेंद्र सिंह ने बताया कि बालू घोटाले के मुख्य आरोपी पुंज सिंह पर झारखंड बिहार के कई थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है और सभी मामला कोर्ट में लंबित है. इसमें खास कर बिहार के बिहटा थाना (पटना) में 520 -2017, 523-2017, दीघा थाना पटना में 775 -2017, धनबाद थाना 845-2015, 857-2015, एसटी सेसन ट्रायल एडीजे वन बोकारो 255-2002, बोकारो स्टील सिटी थान में 04-2001, चास थाना बोकारो 0079-2000 में मामला दर्ज किया गया है और सभी कोर्ट में लंबित हैं.
आय से अधिक संपत्ति
देवेंद्र सिंह ने बताया कि बालू घोटाले के मुख्य आरोपी तथा ब्राडसनन कॉमोडिटी प्र.लि.क के निर्देशक पुंज कुमार सिंह द्वारा अवैध रूप से बालू खनन कर तथा जाली चलान के सहारे व अवैध शराब का व्यापार कर बिहार झारखंड सरकार को अरबों रुपये की राजस्व की क्षति पहुंचा और काला धन एकत्रीत किया. देवेंद्र ने आरोप लगाया कि इसका बिहार के भोजपुर जिला कोइलवर थाना अंतर्गत धनडीहा ग्राम में रोड किनारे पांच एकड़ में अरबों रुपये की लागत से आलीशान फार्म हाउस, 25 लाख में तीन विदेशी हथियार, पटना बोरिंग रोड स्थित विशुन अपार्टमेंट में एक फ्लैट जिसका कीमत लगभग 60 लाख, नयी दिल्ली ग्रेटर कैलाश में आलिशान डुप्लेक्श जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपया, धनबाद जिला परिषद के व्यसायिक भवन में आवंटित दो दुकान जिसका कीमत लगभग 50 लाख सहित दर्जनों स्थान पर फ्लैट, जमीन, मार्केट कॉम्पलेक्श व अन्य प्रोपर्टी है.