Post by relatedRelated post
NGO संस्था एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष है रंजीत मिश्रा । नावाडीह पंचायत की बड़की बांध निवासी रोहित महतो को शनिवार को रात करीव 8 बजे घर से किया था अगवा ।
मांग रहा था 50000 की रंगदारी नही देने पर रंजीत मिश्रा अपने सहयोगियो के साथ मिलकर रोहित महतो को किया था अगवा
कार में अवैध तरीके से लगा रखा था पुलिस का सायरन । अगवा रोहित महतो को खोजने और रंजीत मिश्रा व मो, मुबारक की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को रात भर परेशान रही जिला के सभी थाना की पुलिस ।
संभावित स्थानों की नाकेबंदी कर रात भर पुलिस करती रही वाहनों की चेकिंग ।
रविवार को शाम 4 बजे रामगढ़ शहर के बिजुलिया से किया गया रंजीत मिश्रा और मो मुबाराख को गिरफ्तार । बरामद किया गया रोहित महतो ।
एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के नाम पर रामगढ़ जिला में लोगों को डरा धमकाकर रंजीत मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर रहा था अवैध वसूली । रोव जमाने के लिए अपनी कार में लगा रखा था अवैध तरीके से पुलिस का साइरन । पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच ।
घटना स्थल पहुंचे एसपी
एसपी चंदन कुमार झा व एएसपी सरोज कुमार घटना स्थल पहुंचे. लोगों से पूछताछ किया. एसपी ने कहा कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या की है.
घाटो थाना क्षेत्र का मामला