Post by relatedRelated post
-
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
-
-
-
June 20, 2020
चीन के खिलाफ आम आदमी पार्टी के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि हाल ही में आदित्यनाथ और मौर्य विधान परिषद के सदस्य चुने गये हैं. लोकसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि भाजपा के दो सांसदों ने सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इनका इस्तीफा अधिसूचित हो जाने पर चुनाव आयोग दोनों लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराये जाने की घोषणा करेगा.
जनता का आशीर्वाद ही है केशव की शक्ति
केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने द्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी और उन्होंने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया. वहीं वे फूलपुर वासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे. उन्होंने कहा कि फूलपुर की जलता का आशीर्वाद ही उनकी शक्ति है.
अमित शाह से की शिष्टाचार भेंट
योगी और मौर्य ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में कहा ‘‘आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की तथा इस अवसर पर उन्हें पुस्तक भेंट की.’’ उल्लेखनीय है कि आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद थे और मौर्या फूलपुर (इलाहाबाद) संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे.