Post by relatedRelated post
यूपी के सहारनपुर में एक युवती को लेकर एक शादीशुदा व्यक्ति फरार हो गया. उस युवती की आज शादी होनेवाली थी. बरात आने से ठीक एक दिन पहले घटी इस घटना से लड़कीवाले आक्रोशित हो गये और आरोपी युवक के घर पर तोड़फोड़ की.
लड़की की आज देहरादून से बारात आनी थी लेकिन इससे पहले कल रात जनकपुरी थाने के खानआलमपुराका का ही रहने वाला, शादीशुदा व्यक्ति बिलाल उसे लेकर भाग गया.
पूर्व सभासद नदीम अंसारी मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने उनकी भी धुनाई कर दी
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार लड़की पक्ष के लोगों ने बिलाल के घर पहुंच तोड़फोड़ की. जब इलाके के पूर्व सभासद नदीम अंसारी मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने उनकी भी धुनाई कर दी. उनके अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व सभासद को मुक्त कराया. पुलिस युवक और युवती दोनों की तलाश कर रही है और जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस युवक की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.