युवक कांग्रेस का गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास
गांधी जयंती पर धनबाद जिला युवक कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी सेवा सदन स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा गया. इस दौरान अहिंसा के मार्ग पर चलकर गांधी जी के सपनों का भारत बनाने की शपथ ली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने की. प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह विशेष रुप से मौजूद थे.
जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि घोषणा व जुमले की सरकार चल रही है. जनता के हित से किसी को लेना-देना नहीं है. पानी, बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. सरकार व भाजपा के नेता सिर्फ ब्रांडिंग में लगे हुए हैं. बेरोगजारी व महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोलयिम पदार्थों के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि युवाओं को गांधीजी के बताये मार्ग पर चलकर उनकी नीतियों व सिद्धांतों का अनुशरण करना है. युवक कांग्रेस अहिंसा के मार्ग पर चलकर केंद्र व राज्य सरकार की जनिविरोधी नीतियों का खिलाफत किया जायेगा. गांधी जयंती के अवसर पर सरकार स्वस्छ भारत अभियान की बात कर रही है, देश को कितना स्वच्छ बनाया है यह जनता देख रही है. बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली सरकार बेटियों पर लाठियां बरसाती है. देश को बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि व्यवस्था बुलेट प्रुफ हो. बुलेट ट्रेन से आमलोगों का भला नहीं होगा.
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव परितोष सिंह, कुमार गौरव उर्फ सोनू, गजेंद्र सिंह, एहसान खान, अनुप सिंह उर्फ डेविड सिंह, कुमार अभिरव, संदीप पासवान, परवेज खान, कुमार अनिमेष, कमल शर्मा, अशोक मोदक, सन्नी सिंह, साबिर अली, रविशंकर सिंह, हूमायू राजा, वैभव सिन्हा, नवीन सिंह, मुख्तार खान, अनवर शमीम, शहजादाा हुसैन, प्रमोद चंद्रवंशी, बासुकीनाथ ठाकुर, प्रीतम रवानी समेत अन्य मौजूद थे.
कांग्रेसियों ने गांधी व शास्त्री को याद किया
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. दोनों विभूतियों के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की.
गांधी व शास्त्री जी की वर्तमान समय में प्रासंगिता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार का वर्तमान में नेतृत्व करने वालों को गांधी जी के प्रति उनकी सोच व वास्तविकता में अंतर है. गांधी जी की शहादत को नकारने वाले गोडसे की विचारधारा को देश पर थोपने का कुचक्र रच रहे हैं. गांधी जी का कद इतना व्यापक था कि गोडसे की विचारधारा स्वयं ही अपना अस्तित्व खो चुका है. शास्त्री जी ने भारत के नौजवानों व किसानों में उत्साह का संचार कर भारत के विकास में अपनी अमिट छाप छोड़ी. मौके पर आरसीएमएस के महामंत्री एके झा, डा अरुण कुमार सिंह, अनवर शमीम, विलकिस खानम, बासुकीनाथ ठाकुर, बीएन प्रसाद, कुमार संभव सिंह, मनोहर कुमार महतो, शब्बीर अली,भगवान दास, प्रमोद चंद्रवंशी, मुख्तार खान, किशोर कुमार आदि मौजूद थे.