यशवंत सिन्हा की आलोचनाओं को भाजपा ने किया खारिज, कहा – भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा की ओर से देश की अर्थव्यवस्था की हालत की आलोचना को खारिज कर दिया है. भाजपा ने भुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. जब नोटबंदी एवं जीएसटी जैसे परिवर्तनकारी कदम उठाए जा रहे हैं तो कुछ अनिश्चितता होनी तय है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री सिन्हा ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों पर मोदी सरकार की आलोचना की थी. अगले लोकसभा चुनाव तक अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की संभावना नहीं के बराबर होने की बातें भी कही थी. जिसके बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने देश के आर्थिक हालात का बचाव किया .
राजनाथ सिंह ने सिन्हा की बातों को नहीं दिया तवज्जो
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सिन्हा की ओर से मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत की विश्वसनीयता स्थापित हुई है अर्थव्यवस्था की हालत पर सिन्हा के बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि किसी को देश के बारे में इन तथ्यों को नहीं भूलना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया स्वीकार करती है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. किसी को यह तथ्य नहीं भूलना चाहिए. अर्थव्यवस्था के मामले में अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत की विश्वसनीयता स्थापित हुई है. एक अंग्रेजी अखबार में लिखे गए आलेख में सिन्हा ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है.
सरकार काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि जब बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाते हैं तो कुछ अनिश्चितता होनी तय है. अर्थव्यवस्था को इन बदलावों को ग्रहण करने में वक्त लग सकता, लेकिन यह दौर भी गुजर जाएगा. चुनौतियां आती हैं, लेकिन हम अपनी राह पर कायम रहेंगे. सरकार काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसी आलोचना से यह डिगने वाली नहीं है.